NEWS: फाईट ऑफ नाइट, दूसरे दिन हुए रोमांचकारी मुकाबले, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों ने भी दिखाए जौहर, क्वार्टर और सेमीफाइनल में होगी120 दमदार फाईट, पढ़े खबर

फाईट ऑफ नाइट, दूसरे दिन हुए रोमांचकारी मुकाबले, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों ने भी दिखाए जौहर, क्वार्टर और सेमीफाइनल में होगी120 दमदार फाईट, पढ़े खबर

NEWS: फाईट ऑफ नाइट, दूसरे दिन हुए रोमांचकारी मुकाबले, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों ने भी दिखाए जौहर, क्वार्टर और सेमीफाइनल में होगी120 दमदार फाईट, पढ़े खबर

नीमच। मिक्स मार्शल आर्ट नीमच की टीम के संयोजन में शहर के लायंस डेन में खिलाडियों ने जबरदस्त फाइट का प्रदर्शन किया। फाइट इतनी जबरदस्त थी कि कुछ खिलाडी चोटिल भी हो गए।

86 फाइट हुई, दक्षिण का दबदबा-

लायंस डेन में खेली जा रही मिक्स मार्शल आर्ट नेशनल चेंपियनशीप के दूसरे दिन मिनि वर्ग, सीनियर मेन्स और वुमेंस के कुल 86 मुकाबले हुए। इनमें दक्षिण और पूर्वोत्तर के खिलाडियों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। दूसरे दिन जीते सभी खिलाडियों ने स्पर्धा के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। इन मुकाबलों में इंडिया चेंपियन रहे मेहबूब खान मोहम्मद तेलंगाना, ऋषभ पटेल मप्र, आकाश गौतम मप्र, वसीफुर्रहमान तेलंगाना तथा वुमेंस में एसटी राखो मिजोरम की फाइट गजब की रही। इन खिलाडियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

32 राज्यों के 290 खिलाडियों का धुंआधार प्रदर्शन-

गौरतलब है कि एमएमए की 5 वीं राष्ट्रीय स्पर्धा एवं फाइट आएफ नाइट में भाग लेने के लिए केंद्र शासित प्रदेशों सहित 32 राज्यों के 290 खिलाडी नीमच पहुंचे हैं। इस स्पर्धा में कुल 46 वेट केटेगरी में 12 से 14, 16 से 18, 18 से 21 तथा 21 एवं अधिक आयु वर्ग के मेंस एवं वुमेंस मुकाबले हो रहे हैं। स्पर्धा में शरीफ बापू, प्रसाद गायतोंडे, केविन अल्फ्रेड डेविड, विकास शर्मा, नितिन सिंह, संजय मारवाह, राधिका जवेरी आदि नेशनल एवं इंटरनेशनल क्वालिफाई रैफरी सेवाएं दे रहे हैं।

आज देखने को मिलेंगे धाकड मुकाबले-

एमएमए नेशनल चेंपियनशिप के अंतर्गत 21 मई को लायंस क्लब कैज पर मिनि, जूनियर, सीनियर मेंस एवं वुमेंस वर्ग के कुल 120 मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों में राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपना दम दिखा चुके खिलाडियों की फाइट्स देखने को मिलेगी। 


मिनी मैराथन 22 मई को-

मिक्स मार्शल आर्ट नीमच व मालवदर्शन समाचार पत्र एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में  स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से रविवार 22 मई को प्रात: 7 बजे  मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। मैराथन दौड़ भारत माता चौराहा से प्रारंभ होगी, जो कमल चौक ,फवारा चौक ,बारादरी, नया बाजार, घंटाघर ,जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार ,विजय टॉकीज चौराहा होते हुए लायंस पार्क चौराहा पर संपन्न होगी। इस मिनी मैराथन  दौड़ को फिल्मी हस्तियां रणजीत, राज प्रेमी ,कनोडिया ,अर्शिया अर्श, सिंगर विक्की काजला व सिंगर वीर दहिया हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। साथ ही खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने कदमताल करेंगे।