BIG NEWS : आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,SP अंकित जायसवाल के खास निर्देश,थाने और चौकी स्तर पर संवाद कार्यक्रम,सायबर फ्रॉड सहित अधिकारों की दी जानकारी,पढ़े ये खबर
आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,SP अंकित जायसवाल के खास निर्देश,थाने और चौकी स्तर पर संवाद कार्यक्रम,
नीमच / हमारे बुजुर्ग हम सभी के घर की नींव होते हैं, लेकिन वर्तमान समय में लोग अपने घर के बुजुर्ग को भूलते जा रहे हैं,और उनके साथ कही नखी किसी न किसी रूप में दुर्व्यवहार करते हैं,जो मां-बाप उन्हें बचपन से पालपोष कर उन्हें समाज में चलने काबिल बनाते हैं बुढ़ापे में वही संतान मां-बाप को या तो वृद्ध आश्रम में छोड़ आती है, या फिर घर के किसी कोने में असहाय छोड़ देती है.दुःख की बात ये है कि, बुजुर्ग भी अपनी किस्मत मानकर उनकी इस प्रताड़ना को सहते हैं,आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है जिस दिन बुजुर्गों के हित की बात होती है,शासन प्रशासन इस दिन वृद्धजनों के लिए खास कार्यक्रम करते हुए उनके हालचाल जानने के साथ ही उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी साझा अधिकारी कर्मचारी करते है,
नीमच में भी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर आज डीएसपी महिला उप पुलिस अधीक्षक वैशालीसिंह एंव कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने नूतन स्कुल के पास सीनियर सिटीजन कार्यालय पहुँचकर आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धजनो को साइबर फ्रॉट से बचने हेतु जानकारी दी गई और कहा गया आप सभी वृद्धजनों गूगल पे फोनपे पेटीम भले चला रहे हो पर किसी के बहकावे में नहीं आये किसी लिंक या सोशल मिडिया पर आई कोई डिटेल कों बगैर प्रमाणित के शेयर नहीं करें व अपने सुझाव भी बताये कुछ लोगों के एटीम कार्ड बदले गये कई बार लिंक भी आई लेकिन ओटीपी के कारण बच गये वही पुलिस कों सुझाव बताये उनकी समस्या शहर में सड़को पर घूम रही गायों और स्वान से परेशान हे और नगर पालिका में गंदगी और उससे फैलने वाली बीमारियों से प्रताड़ित हे वही परिवार में वर्तमान में तो व्यवहार ठीक चल रहा पर कभी किसी से परेशान होंगे या कोई परेशान करें तब पुलिस का सहयोग लेंगे ,
इसी तरह थाना व चौकी स्तर पर बुजुर्गो के साथ संवाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमे उनकी परेशानियों सहित किसी भी समस्या को लेकर चर्चा करने सहित उसके सामधान पर बातचीत भी की गई,इसके तहत सरवानिया चौकी प्रभारी असलम पठान ने भी अपने क्षेत्र के वृद्धजनों के साथ एक बैठक रखते हुए सभी से चर्चा की और सभी को मोबाईल फ्रॉड के साथ ही उनके क़ानूनी अधिकारों के बारे में भी समझाया, जिसे लेकिन वह मौजूद उम्रदराज लोग काफी खुश भी हुए और उन्हें इस बात का भरोसा भी हुआ की अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ तो पुलिस और प्रशासन उन्हें साथ हर समय खड़ा है किसी भी तरह की परेशानी को लेकर वे इनसे मदद ले सकते है ,