BIG NEWS: विधानसभा चुनाव 2023 : नीमच जिले में FST और SST टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, एक करोड़ से ज्यादा की नगदी, बड़ी मात्रा में चांदी, शराब और मादक पदार्थ की खैप जप्त, आचार सहिंता के बीच ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच जिले में FST और SST टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां

BIG NEWS: विधानसभा चुनाव 2023 : नीमच जिले में FST और SST टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, एक करोड़ से ज्यादा की नगदी, बड़ी मात्रा में चांदी, शराब और मादक पदार्थ की खैप जप्त, आचार सहिंता के बीच ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए एसपी अमित तोलानी के निर्देशन व एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी पी.एस. परस्तें, जावद एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर, मनासा एसडीओपी विमलेश उईके, अजाक उप पुलिस अधीक्षक सुश्री यशस्वी शिंदे एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में जिले की सीमा पर बनाये गये अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला नाकों एवं संवेदनषील क्षेत्रों में एफएसटी टीम एवं एसएसटी टीम द्वारा लगातार चैकिंग कर कार्यवाही जारी है।

विधानसभा चुनाव 2023 को दृश्टिगत रखते हुए जिलें के समस्त पुलिस थानों में एफएसटी (फ्लाईंग स्काॅट) एवं एसएसटी (स्थायी निगरानी दल) द्वारा कार्यवाही जारी है। एसपी अमित तोलानी द्वारा एफएसटी एवं एसएसटी प्रभारियों को कार्यवाही बाबत निर्देश दिये। 

इस पर आदर्श आचार संहिता लागू होने की दिनांक- 09 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक एफएसटी टीम द्वारा 02 कार्यवाही कर 1 करोड़ 02 लाख 30 हजार रूपयें की 153 किलो चांदी जप्त की। इस बीच एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा 10 कार्यवाही कर 1 करोड़ 39 लाख 54 हजार 330 रूपयें नगदी जप्त की। फिर दिनांक- 26 अक्टूबर को अन्तर जिला चैक पोस्ट चल्दू पर चैकिंग के दौरान 29 लाख 4 हजार रूपए मुल्य की अग्रेंजी शराब जप्त की। एफएसटी टीम द्वारा 03 कार्यवाही कर 11 लाख 90 हजार मुल्य का कुल 05 क्विंटल 95 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। एफएसटी टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट नयागांव पर 02 कार्यवाही कर 1 करोड़ 02 लाख 30 हजार रूपयें की 153 किलो चांदी जप्त की गई।

यह कार्यवाही- 

एफएसटी टीम द्वारा दिनांक- 15 अक्टूबर को अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट नयागांव पर 49 लाख 79 हजार रूपयें एवं अन्तर जिला चैक पोस्ट चल्दू पर 10 लाख 40 हजार रूपयें, दिनांक- 16 अक्टूबर को अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट नयागांव पर 9 लाख 15 हजार रूपयें एवं अन्तर जिला चैक चल्दू पर 23 लाख 11 हजार 500 रूपयें, दिनांक- 21 अक्टूबर को अन्तर जिला चैक पोस्ट चल्दू पर 6 लाख 67 हजार 200 रूपए रूपयें, दिनांक- 28 अक्टूबर को अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट काकरिया तलाई पर 2 लाख 21 हजार 130 रूपयें, दिनांक- 29 अक्टूबर को अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट तेलनखेड़ी पर 3 लाख 62 हजार 500 रूपयें एवं अन्तर जिला चैक पोस्ट चल्दू पर 34 लाख 58 हजार रूपयें की जप्त राशि के संबंध में संबंधितों द्वारा समाधानकारक जवाब एवं प्रपत्र प्रस्तुत नहीं करने पर आयकर विभाग द्वारा अग्रीम जांच हेतु राशि जप्त की। 

वहीं दिनांक- अक्टूबर को अन्तर जिला चैक पोस्ट चल्दू पर चैकिंग के दौरान 29 लाख 04 हजार रूपए मुल्य की अग्रेंजी शराब जप्त की जाकर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने की दिनांक- 09 अक्टूबर से दिनांक 02 नवंबर तक एफएसटी टीम द्वारा 3 कार्यवाही कर 11 लाख 90 हजार मुल्य का कुल 5 क्विंटल 95 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया जाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।