BIG BREAKING : फिर सुर्खियों में आया नीमच का गुप्ता हॉस्पिटल, इस बार 14 साल की बच्ची की मौत, अस्पताल के बाहर परिजनों का हंगामा, सिटी पुलिस मौके पर, पढ़े खबर
फिर सुर्खियों में आया नीमच का गुप्ता हॉस्पिटल
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / पवनराव शिन्दे
नीमच। शहर के गुप्ता नर्सिंग होम में आज फिर एक बालिका की मौत हो गई, जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल के बाद हंगामा खड़ा कर दिया, और सुचना मिलते ही नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला पुलिस और जवान मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, नीमच जिले के जावद क्षेत्र के बोरखेड़ी निवासी गांव की निवासी 14 वर्षीय बालिका रिंकू पिता मदनलाल बंजारा को पेट में दर्द होने के चलते परिजन गुप्ता नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई, इसी के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों ने मांग की है कि, पूर्व में भी इस अस्पताल में कुछ इसी तरह के मामले सामने आएं है। ऐसे में परिजनों ने न्याय मांग, और डाॅक्टरों पर कार्यवाही की मांग की है।