BIG NEWS: उदयपुर हत्याकांड, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोनों हत्यारे राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार, मामला कन्हैयालाल की हत्या का, पढ़े खबर
उदयपुर हत्याकांड, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोनों हत्यारे राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार, मामला कन्हैयालाल की हत्या का, पढ़े खबर
डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है। राजसमंद पुलिस इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिसके बाद से महौल तनापूर्ण हो गया।
हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार-
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्या का मामले में हत्या के दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों ने एक वीडियों जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इन दोनों की गिरफ्तारी राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से की गई।
मंगलवार को उदयपुर की भीड़-भाड़ वाली सडक़ पर दिनदहाड़े की गई एक भीषण हत्या ने लेक सिटी में तनाव पैदा कर दिया है। हत्यारों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों पोस्ट किया। जिसमें पीडि़त को सोशल मीडिया पोस्ट डालने के लिए सबक सिखाने का दावा किया गया था। कन्हैया की हत्या के विरोध में भारी प्रदर्शन हुआ, उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद की गई।
धारदार हथियार से काट दिया गला-
पुलिस के अनुसार, पेशे से दर्जी पीडि़त पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे तालिबान शैली की हत्या बताया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में अब निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए पीडि़त की हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।