BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, 45 पुलिस पार्टियों की प्रभावी कार्यवाही, रात भर चलाया सर्च ऑपरेशन, गुंडा-बदमाशों की चैकिंग, तो 200 से ज्यादा वारंटी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त

BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, 45 पुलिस पार्टियों की प्रभावी कार्यवाही, रात भर चलाया सर्च ऑपरेशन, गुंडा-बदमाशों की चैकिंग, तो 200 से ज्यादा वारंटी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अभिषेक आनन्‍द द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं  अपराधियों की धरपकड हेतु सम्‍पूर्ण जिले में एएसपी तथा समस्‍त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं समस्‍त थाना प्रभारी के नेतृत्‍व में कांम्बिंग गश्‍त हेतु कुल 45 पुलिस पार्टिया गठित कर विशेष दिशा निर्देश देकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस अनुक्रम में मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों के विरूद्ध रात्रि में सर्जिकल स्ट्राईक कर, कुल 402 वारंटियों के विरूद्ध कार्याही की गयी, जिनमें 146 स्थायी वारंटी एवं 112 गिरफ्तारी वारंटियों एवं 5 NIAAct के वारन्टियों  को मंदसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी है। फरारी बदमाशों की पतासाजी कर सम्‍पूर्ण जिले में कुल 03 फरार बदमाश क्रमश: व्‍हाय.डी.नगर, नई आबादी एवं मल्‍हारगढ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये। 

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्‍द  द्वारा स्‍वयं की सतत् मानि‍टरिंग एवं विशेष दिशा निर्देशन में गत रात्री को संचालिंत सर्च ऑपरेशन में अवैध शराब तस्‍करो के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए सम्‍पूर्ण जिले में कुल 29 आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनके कब्‍जे से कुल 209.54 लीटर अवैध शराब जप्‍त की गयी हैं। इनमें से थाना नाहगरढ में 01, दलौदा में 08, मल्‍हारगढ में 04, पिपलियामण्‍डी में 01, सीतामऊ में 04, सुवासरा 05, गरोठ में 03, शामगढ, भानपूरा एवं गरोठ में 1-1 प्रकरणो में आरोपियो को गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्‍त की गयी है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा हिस्ट्री शीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 79 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 86 गुंडा/बदमाशों की चैकिंग की गई । इसके साथ ही असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर कुल 04 प्रकरणों में कुल 08 अपराधियों के विरूद्रध धारा 151 के विरूद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। 

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त  राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त् थानों की 45  गश्त् पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त कर प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।       पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के निर्देशन में गौतम सोलंकी, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में समस्त् पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्ति का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17-11-24 एवं 18-11-24 की दरम्यानी रात्रि को समस्‍त  राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों  समेत जिले के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त  के दौरान जिले में निम्न महत्वपूर्ण कार्यवाहियां सम्‍पादित की गई। 

1. कुल 146 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 17 , थाना वायडी नगर- 28, थाना नई आबादी-03, थाना भावगढ- 03, थाना दलोदा- 07, थाना नाहरगढ- 09,  थाना पिपलियामंडी- 6, थाना नारायणगढ- 15, थाना मल्हारगढ़- 04, थाना सीतामउ- 21, थाना सुवासरा- 08, थाना शामगढ़- 13, थाना गरोठ- 09, थाना भानपुरा- ३ स्‍थायी वारन्टियो को गिर. किया गया । 

2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 112 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 18, थाना वायडी नगर- 9,  थाना भावगढ- 10, थाना अफजलपुर-02, थाना नाहरगढ-4, थाना दलौदा- 5, थाना पिपलियामंडी- 4, थाना नारायणगढ़- 10, थाना मल्हाडरगढ- 6, थाना सीतामऊ- 1, थाना सुवासरा- 4, थाना शामगढ़- 9, थाना गरोठ- 10, थाना भानपुरा-16, थाना गांधीसागर- 4 को गिर. किया गया।  

3. कॉम्बिंग गश्ति के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना  व्‍हाय.डी.नगर द्वारा एन.डी.पी.एस.  एक्‍ट में विगत 6 माह से फरार आरोपी  यासीन पिता युसूफ खान निवासी अमरपुरा उज्‍जैन, थाना नई आबादी द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्‍ट में वर्ष 2023 से फरार अशोक पिता पेमा राम विश्‍नोई उम्र 21 वर्ष निवासी कोशाना थाना पीपाड जिला जोधपूर राजस्‍थान, एवं  थाना मल्‍हारगढ में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में वर्ष 2023 से फरार आरोपी  महिपाल सिंह पिता कालू सिंह शक्‍तावत उम्र 40 वर्ष निवासी मुन्‍देडी थाना पिपलियामण्‍डी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की गयी है। 

4. कॉम्बिंग गश्त0 के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना सीतामऊ द्वारा ईनामी उद्घोषित बदमाश यासीन पिता आलम खान निवासी गोपालपुरा की पूर्व में मृत्‍यु होना पाया गया जिसकी तस्‍दीक उपरान्‍त मृत्‍यु प्रमाणपत्र प्राप्‍त कर  तामील किया गया । 

5. कॉम्बिंग गश्त  के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 29 प्रकरणों में 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 209.54  लीटर कुल कीमती 46594 रू की अवैध शराब जप्त की गई। 

6. कॉम्बिंग गश्त  के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अन्य अपराधों जैसे मोटरव्ही्कल एक्ट , एमवी एक्ट, जुआ सट्टा, अवैध शराब जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकूश लगाये जाने हेतु कार्यवाही हेतु संभावीत ठिकानो पर सर्चिंग की गई।

7. कॉम्बिंग गश्त  के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 04 प्रकरणों में 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जा रही है । मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की प्रभावी  कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।