BIG NEWS: सीतामऊ नगर में भौतिक सत्यापन, 12 दिगर राज्य के किरायेदार मिले, जानकारी ना देने पर मालिक पर FIR !... पढ़े ये खबर

सीतामऊ नगर में भौतिक सत्यापन, 12 दिगर राज्य के किरायेदार मिले, जानकारी ना देने पर मालिक पर FIR !... पढ़े ये खबर

BIG NEWS: सीतामऊ नगर में भौतिक सत्यापन, 12 दिगर राज्य के किरायेदार मिले, जानकारी ना देने पर मालिक पर FIR !... पढ़े ये खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारी को किरायेदारो की जानकारी प्राप्त कर सत्यापन करने तथा किरायेदारो की जानकारी नही देने पर मकान मालिक पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। 

इसी तारतम्य में दिनांक 21.04.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ शेरसिंह भूरीया के नेत्रत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति द्वारा किरायेदारो के सत्यापन के दौरान सिद्धी-विनायक कॉलोनी सीतामऊ में मकान मालिक आकाश पिता सोहनलाल लोहार के मकान मे बिना सूचना के रह रहें 12 दिगर राज्य के किरायेदारों की जानकारी पुलिस को नही देने पर जिला दण्डाधिकारी महोदय मन्दसौर के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि के तहत मकान मालिक पर प्रभावी कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 21.04.2022 को कस्बा सीतामऊ मे किरायेदारों का भौतिक सत्यापन करते समय सिद्धि विनायक काँलोनी सीतामऊ में स्थिति आकाश पिता सोहनलाल लौहार (28) के मकान मे रह रहें किरायेदारों की जांच की गई। इस दौरान कुल 12 दिगर राज्य के किरायेदार निवास करना पाया। 

इस पर मकान मालिक आकाश लौहार द्वारा जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर के आदेश क्रमांक 685/सा.लेख./2022 दिनांक 14.04.2022 से जारी आदेश की कण्डिका 10 का उल्लंघन करने पर मकान मालिक के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बिना सूचना के सिद्धी विनायक कॉलोनी में रह रहें सभी 12 किरायेदारो की उनके निवास स्थान गृह थाने से तस्दिक भी की गई।

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि. शुभम व्यास, सउनि आर एस झाला, अजय सिंह बघेल, प्रआर. सुरेन्द्र सिंह, आऱक्षक विजय सिंह, रणजीत सिंह, विक्रमसिंह और अरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा।