BIG BREAKING: नारायणगढ़ पुलिस के खाते में एक और बड़ी कार्यवाही, तस्करी के मामले में फरार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार, गुणवंत ने खाकी को देख लगाई थी दौड़, कितने किलो डोडाचूरा की हो रही थी स्मगलिंग, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
नारायणगढ़ पुलिस के खाते में एक और बड़ी कार्यवाही, तस्करी के मामले में फरार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरफ्तार, गुणवंत ने खाकी को देख लगाई थी दौड़, कितने किलो डोडाचूरा की हो रही थी स्मगलिंग, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस की टीम ने डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार आरोपी और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष को गिरफतार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 2021 में नारायणगढ़ थाने की बूढ़ा चैकी पुलिस ने एक कार से 56 किलों अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया था। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफतार कर लिया था। लेकिन मौके से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने आज गिरफतार कर लिया है।
गौरतलब है कि, बीते साल 2021 में नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की बूढ़ा चौकी पुलिस ने चौकी प्रभारी गौरव लाड़ के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। इस दौरान दिनांक- 24 सितम्बर को पुलिस टीम ने ग्राम गर्रावद प्रतीक्षालय के पास चिल्लोद पिपलिया-टकरावद मार्ग पर नाकाबंदी की। और कर क्रमांक- एमपी.14.सीबी.3845 को रोका। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमे प्लास्टिक के तीन कट्टों में भरा कुल 56 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया था।
इसी दौरान पुलिस ने मौके से आरोपी गोविन्द सिंह पिता जयसिंह सौंधिया (50) निवासी आरडी को तो गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मौके से कार में सवार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार निवासी बूढ़ा मौके से फरार हो गया था। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।