NEWS : रतनगढ़ में निकला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पथ संचलन, नगरवासीयों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत, पढ़े खबर

रतनगढ़ में निकला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पथ संचलन

NEWS : रतनगढ़ में निकला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पथ संचलन, नगरवासीयों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

रतनगढ़। 17 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड रतनगढ़ का मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पथ संचलन का एकत्रीकरण डाक बंगला में हुआ सर्वप्रथम मातृशक्ति दुर्गा  वाहिनी जिला एवं प्रखंड दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने मां भारती सरस्वती मां एवं राम दरबार की तस्वीर पर माल्या अर्पण कर विधि विधान से पूजन किया इसके बाद मातृशक्ति दुर्गावाहनी  प्रखंड टोली ने जिला दायित्व वन मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं का कुमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया। 

इसके बाद विभाग संयोजिका टीना दीदी शर्मा ने मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी को बौद्धिक में बताया कि सनातन हिंदू धर्म की नारी नारायणी है हर नारी महिषासुर मर्दिनी है हर नारी दुर्गा है हर नारी काली है आसुरी शक्तियों से वह स्वयं अपनी रक्षा कर सकती है केवल उसको अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है वर्तमान में जिस प्रकार जिहादी वर्तमान में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान छिपाकर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं इससे उनका सचेत रहने की आवश्यकता है 

हम जात-पात में ना बटकर अपनी एकता का परिचय दें अगर हम जातिवाद में बटेंगे तो घटेंगे यह अपने उद्बोधन  बौद्धिक में कहा बौद्धिक के  बाद ध्वज प्रणाम और प्रार्थना की। प्रार्थना के बाद पथ संचलन 2 बजे डाक बंगले से प्रारंभ होकर डाक बंगला चौराहा, नीम की सड़क, मोती बावजी, अग्रवाल सराय, वर्मा मोहल्ला, लक्ष्मीनाथ मंदिर, झंडा चौक, गोवर्धन नाथ मंदिर, तेली चौक, मिडिल स्कूल, छावनिया चौक, सोलंकी मोहल्ला, बोहरा घाटी, छपरी बंद मोहल्ला, पिपली चौक, बृजमोहन वैष्णव के मकान, श्रीराम जानकी मंदिर सुथारों का मंदिर, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, नगर परिषद रतनगढ़, डाक बंगला चौराहा होते हुए डाक बंगला परिसर में पहुंचा। 

जिसमें जिले के दायित्ववान विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका श्रीमती टीना दीदी शर्मा मातृशक्ति जिला संयोजिका माया दीदी दवे दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पूजा दीदी सोनीगरा प्रखंड रतनगढ़ से दायित्ववान मातृशक्ति संयोजीका प्रखंड रतनगढ़-मंजू दीदी व्यास-सह संयोजीका-सुशीला दीदी बैरागी, मातृशक्ति सेवा प्रमुख पिंकी दीदी मूंदड़ा, मातृशक्ति सह प्रमुख-माधवी दीदी व्यास, संपत दीदी सोनी  प्रखंड टोली उपस्थित रहें विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पथ संचलन की व्यवस्था में जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश साहू प्रखंड अध्यक्ष कंवरलाल मीणा प्रखंड सहसंयोजक मुरली बैरागी सहमंत्री रोशन बंजारा विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल चारण नगर मंत्री गोपाल सिंह बना मनोहर लाल सोनी गोपाल टेलर हरीश माली अभिषेक टेलर कमल राठौर रवि वर्मा किशन मेघवाल महेंद्र गाड़ी लोहार कमलेश अग्रवाल गणेश ग्वाला द्वारा व्यवस्था देखी गई  एहतियात के तौर पर पथ संचलन के दौरान रतनगढ़ पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तेद रहा एवं नगर परिषद में चुने की लाइन एवं सफाई व्यवस्था देखी ।