BIG NEWS : 21 कॉम्बिंग गश्त, और आरोपियों की गिरेबान तक पहुंची नीमच पुलिस, 1800 से ज्यादा स्थाई-गिरफ्तारी वारंट तामील, एसपी अंकित जायसवाल ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
21 कॉम्बिंग गश्त

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में विगत एक वर्ष में 21 कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग, निगरानी/गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल/लॉज/ढाबा चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधो में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही, जिला बदर चल रहे आरोपियों की चैकिंग की गई।
कुल 1873 स्थाई/गिरफ्तारी वारण्ट तामील कराए गये। जिनमें से 708 स्थाई वारण्ट तथा 1165 गिरफ्तारी वारण्ट शामिल है। उक्त वारण्टी काफी समय से फरार चल रहे थे।
- काम्बिंग गश्त के दौरान सम्पूर्ण जिले में 1237 होटल/लॉज/ढाबा चैक किये गये, जिससे कि, अनैतिक गतिविधि सम्पादित न हो।
- आदतन अपराधियों जिसमें निगरानी बदमाश व गुण्डा शामिल है ऐसे 1825 बदमाशों की चैक किये जाकर उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई।
- महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपी जो लगातार महिला संबंधी अपराधों में लिप्त थे ऐसे 169 आरोपियों की चैकिंग की गई।
- मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कुल 11 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।
- जुआ एवं सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कुल 97 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।
- अवैध शराब का विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध 163 प्रकरणों में कार्यवाही की गई।
- विवेचना में लंबित गंभीर अपराधों के 66 आरोपियों की कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तारी की गई।
- जिला बदर चल रहे 160 आरोपियों को चैक किया गया, ताकि जिला बदर के दौरान वह क्षेत्र में निवासरत तो नही है।
- शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत ऐसे आरोपी जो अवैध शस्त्र धारण कर प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया कि, जिले में आसामाजिक/आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।