NEWS: वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, नीमच के रेडक्रॉस में निःशुल्क शिविर का आयोजन, डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं, किया उचित उपचार, पढ़े ये खबर

वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, नीमच के रेडक्रॉस में निःशुल्क शिविर का आयोजन, डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं, किया उचित उपचार, पढ़े ये खबर

NEWS: वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, नीमच के रेडक्रॉस में निःशुल्क शिविर का आयोजन, डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं, किया उचित उपचार, पढ़े ये खबर

नीमच। नीमच जिला अस्पताल के रेडक्रॉस सभागार में वृध्दजन श्विर का आयोजन किया गया है। इस दौरान बुजुर्गो की निःशुल्क जांच की गई, और डॉक्टर द्वारा उन्हें परामर्श दिया गया। 

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को रेडक्रॉस सभागार में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल 62 बुजुर्ग शिविर का हिस्सा बने, और स्वास्थ्य लाभ लिया। निःशुल्क शिविर के दौरान मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्चाप और जोड़ों का दर्द सहित अन्य बीमारियों के मरीजों का उपचार किया गया। 

निःशुल्क शिविर के दौरान एनसीडी नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीश यादव, पैथोलॉजिस्ट डॉ. महेंद्र पाटील, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति वधवा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जया नथानी एवं डॉ. अंतिम बाला द्वारा अपनी सेवाएं दी गई, और वृध्दजनों का परिक्षण कर उपचार किया। 

साथ ही एनसीडी स्टाफ मनीष व्यास एवं स्टाफ नर्स नीलम वैद द्वारा शिविर में पहुंचे मरीजों के बीपी एवं शुगर की जांच एवं पीला कार्ड  बनाकर वृद्धावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में भी गंभीरता से जानकारी दी। इस शिविर में ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज के छात्रों का भी सहयोग मिला।