NEWS : गुरू पूर्णिमा पर्व, जाजू कॉलेज में छात्राओं ने दी प्रस्तुतियां, इसे किया रेखांकित, एक सुर में गूंजे मधुर गीत, पढ़े खबर
गुरू पूर्णिमा पर्व
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा उत्सव के दौरान छात्राओं ने विशेष प्रस्तुतियां दी। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. लक्की पारवानी ने शिक्षकों के प्रति अपने कोमल और सम्मानजनक भाव व्यक्त करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर कुछ करने का जज्ब़ा प्रकट किया। बी.सी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. यशस्वी शर्मा ने अपने भाषण में गुरू पूर्णिमा के महत्व को रेखांकित करते हुए गुरू के महात्म्य को विविध दोहों में व्यक्त किया और कहा कि हमारे जीवन में गुरू का स्थान सर्वोपरि होता है क्योंकि माता-पिता तो चलना सिखाते हैं, लेकिन वह चलना किस राह पर है, यह गुरू ही बताते हैं, वे ही मार्ग प्रदर्शक बनकर हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं।
बी.सी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. प्रीति नागदा ने गुरू पर एक सुरमय मधुर गीत की प्रस्तुति दी तो एम.एस.डब्ल्यू. प्रथम सेम. की छात्रा कु. हेमलता बनोधा ने ‘ईश्वर से ऊंचा स्थान गुरू का’ भावपूर्ण कविता के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
डॉ. बीना चौधरी, डॉ. अमृता सोनी और आशा कर्णिंक ने कबीर की गुरू महात्म्य संबंधी साखियों की सस्वर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. आर.के. पेन्सिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए छात्राओं को भारत की गुरू-शिष्य परम्परा से अवगत कराया और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को जानने और उन्हें अपनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. रोहिणी मालवीय ने किया। डॉ. बीना चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा हमारा आध्यात्मिक पर्व है, सनातन परम्परा के साथ ही जैन व बौद्ध परम्परा में भी इसका महत्व है।