JAY SHREE MAHAKAL : सावन का पहला सोमवार आज, मनमोहक रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल, शाही सवारी में बहुत कुछ खास, ये दिग्गज मंत्री भी होंगे शामिल, पढ़े खबर
सावन का पहला सोमवार आज

उज्जैन। आज से देवों के देव महादेव के प्रिय माह सावन की शुरुआत हो गई है। खास यह है कि, माह के पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। इसे देखते हुए हुए आषाढ़ के अंतिम दिन रविवार को ही मानसून पर भी ‘भोले’ का रंग चढ़ा। जैसे वो भी भोले का स्वागत करने आ गया हो।
शाम 4 बजे भक्तों का हाल जानने निकलेंगे महाकाल-
पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी शाम 4 बजे से शुरू होगी। मंदिर के मेन गेट पर सशस्त्र बल पालकी में विराजमान भगवान श्रीमनमहेश को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। बाबा लाव-लश्कर के साथ मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस बार सावन-भादौ में 7 सवारियां रहेंगी। पहली बार सवारियों में इस बार जनजातीय कलाकारों का दल, बाबा की सवारी के सुलभ दर्शन के लिए दो एलइडी रथ के साथ कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।
जल संसाधन मंत्री होंगे शामिल-
पहली सवारी में एमपी के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट शामिल होंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने सावन-भादौ के हर शनिवार, रविवार और सोमवार को भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का फैसला लिया है।