OMG ! त्यौहार के दिन नीमच जिले में दो घटनाक्रम, पहला मामला तलवार बाजी से जुड़ा, तो दुसरा सड़क हादसे का, कुल तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर, कब और कहां हुई घटनाएं, पढ़े ये खबर
त्यौहार के दिन नीमच जिले में दो घटनाक्रम, पहला मामला तलवार बाजी से जुड़ा, तो दुसरा सड़क हादसे का, कुल तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर, कब और कहां हुई घटनाएं, पढ़े ये खबर
नीमच। होली के त्यौहार के चलते नीमच के दो थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई। जिसमे कुल तीन लोग घायल हुए, इनमे से दो को रैफर किया गया, तो वहीं एक युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पहला मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानिया बोर है, तो वहीं दुसरा मामला कैंट थना क्षेत्र के ग्राम भरभड़िया रोड़ का बताया जा रहा है।
पहला मामला-
जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानिया बोर में डीजे को रोड़ से साइड में हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। घटना में घायल विपुल पिता राजू नायक (23) ने बताया कि, गांव के किसी परिवार में शादी थी। जिसमे मौजूद डीजे रोड़ पर ही खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही गोपाल नायक ने चालक को डीजे रोड़ के साइड में करने को कहां, तो विपुल ने उस बात को नकारा।
घायल विपुल ने बताया कि, इसी बात को लेकर गोपाल नायक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई, बाद में एक युवक द्वारा विपुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मेडिकल कराने की बात कहीं है। विवाद में युवक पर दुसरे पक्ष ने तलवार से ही हमला किया है, इस बात की अधिकृत पुष्टि होना पुलिस की और से अभी बाकी है।
दुसरा मामला-
दुसरी घटना कैंट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भरभड़िया रोड़ की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम हिंगोरिया निवासी राजा पिता छगनलाल भील (20) और उसके ससुर बंशीलाल पिता रूपाजी भील (52) ग्राम भरभड़िया स्थित एक परिवार में गमी का पहला त्यौहार होने के चलते शामिल होने गए थे। जहां से लौटते समय बीच रास्ते में सड़क हादसा हो गया।
इस घटना में राजा और बशीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि, बंशीलाल के पैर में और राजा के सिर में गंभीर चोट आई, इस पर दोनों घायलों को उचित उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है। अब दोनों ही घटनाक्रमों को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।