NEWS: उपज बेचने आए किसानों का सब्र टूटा, सड़क पर किया चक्काजाम, 2 घंटे तक चला हंगामा, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर

उपज बेचने आए किसानों का सब्र टूटा, सड़क पर किया चक्काजाम, 2 घंटे तक चला हंगामा,

NEWS: उपज बेचने आए किसानों का सब्र टूटा, सड़क पर किया चक्काजाम, 2 घंटे तक चला हंगामा, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर

आज मंदसौर कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए राजमार्ग पर जाम लगा दिया, मौके पर वायडी नगर थाना पुलिस और एसडीएम पहुंचे, करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद व्यवस्थाएं सुधारने के आश्वासन पर किसानों ने चक्का जाम हटाया और मंडी दोबारा शुरू हो पाई,

किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया, कृषि उपज मंडी में पांच दिन पहले लहसुन और गेहूं लेकर आए थे, लेकिन कृषि मंडी में बंपर आवक के चलते मंडी में एंट्री नहीं मिली और जब एंट्री मिली तो मंडी प्रशासन द्वारा सीधे ट्राली में भरा गेंहू की नीलामी करवाई गई, जबकि परिसर में रखे छोटे किसानों के गेहूं के ढेर की नीलामी नहीं हो पा रही है, इसके साथ ही नीलामी भी करीब ढाई घंटे ही कि जा रही, इससे नाराज किसानों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया,

उधर लहसुन की बंपर आवक के चलते 12 अप्रैल से लहसुन की एंट्री पर बंद की गई, इसके बाद करीब 5 से 6 दिनों से इंतजार कर रहे किसानों के सब्र का बांध टूट पड़ा और रात में गेट तोड़ते हुए किसान मंडी में घुस गए, सुबह इस पर भी जमकर हंगामा हुआ और किसानों ने एक हजार रुपए लेकर मंडी में एंट्री देने का आरोप कर्मचारियों को लगाया,

मंदसौर कृषि उपज मंडी में किसानों का आक्रोश हर तीन-चार दिन में देखने को मिलता है, आक्रोशित किसान सड़क पर जाम लगा देते हैं, हंगामे के दौरान मंडी में नीलामी बंद हो जाती है, मंडी प्रबंधन पर कभी तौल कांटे में वजन को लेकर तो कभी रुपए लेकर मंडी में एंट्री देने के आरोप लगते आए है, कई बार उपज की नीलामी को लेकर भी कई बार हंगामे होते आए है, अव्यवस्थाओं की मंडी में हर बार व्यवस्थाएं बेहतर करने का आश्वासन ही मिलता है, लेकिन इसके बाद फिर वही हाल देखने को मिलते हैं,