BIG BREAKING : मोरवन गांव में बड़ा बवाल, पैदल रैली निकालने के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण, वाहनों में की तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़े खबर

मोरवन गांव में बड़ा बवाल

BIG BREAKING : मोरवन गांव में बड़ा बवाल, पैदल रैली निकालने के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण, वाहनों में की तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़े खबर

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मोरवन में कपड़ा फैक्ट्री खुलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने यहां बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। गुरूवार सुबह विरोध प्रकट कर रहे ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव के मुख्य मार्गो नारेबाजी करते हुए पैदल रैली, और फिर इसी रैली के बाद इन ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। इनके द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की गई, और जमकर बवाल किया गया। 

मामले के संबंध में डीकेन चौकी प्रभारी गोपाल तलान ने जानकारी देत हुए बताया कि, फैक्ट्री खुलने का विरोध करने वाले आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा वाहनों में के कांच फोड़ने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मौके पर है, और जांच के साथ कार्यवाही कर रही है।