BIG NEWS : नीमच शहर में बुधवार को विद्युत प्रदाय होगा बाधित, राजस्व कॉलोनी और नया बाजार सहित इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गूल, ये रहेगा समय, पढ़े खबर
नीमच शहर में बुधवार को विद्युत प्रदाय होगा बाधित

नीमच। 11 केव्ही टाउन- 1 फीडर और 11 के.व्ही. टाउन- 3 फीडर पर विद्युत संबंधित कार्य होने के चलते दिनांक- 09 अप्रैल 2025 (बुधवार) को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।
जानकारी देते हुए सहायक यंत्री (शहर) ने बताया गया कि, दिनांक 09 अप्रैल 2025 (बुधवार) को एडिशनल DTR RDSS योजना अंतर्गत कार्य होने के कारण 11, के.व्ही. टाउन- 3 फीडर का विद्युत प्रदाय प्रातः 08 बजे से प्रातः 11 बजे तक बंद रहेगा। जिसके चलते नया बाजार, कमल चौक से फव्वारा चौक, ढप्पाली मोहल्ला, बंगला नंबर 23, टीआईटी कॉलोनी, अल्को लाईड कॉलोनी का कुछ क्षेत्र, टीचर कॉलोनी का कुछ क्षेत्र, रिसाला मस्जिद, भागेश्वर मंदिर के पास का एरीया, गायत्री मंदिर रोड़, सिंधी कॉलोनी, हॉट मैदान, बोहरा गली, वीर पार्क रोड़, नया बाजार, पटेल चाल, टाल मोहल्ला, जामा मस्जिद, जारोली कॉम्प्लेक्स और नायका ओली आदी क्षेत्र प्रभावित होगें।
इसी प्रकार 11 केव्ही टाउन- 1 फीडर बन्द रहने से राजस्व कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, दशहरा मैदान, कलेक्टर निवास, मूलचंद मार्ग, नारकोटिक्स कॉलोनी, ब.नं. 59, भोलाराम कंपाउण्ड, स्कीम नं- 07, शंकर आईल मील, खारी कुंआ और फिरोजाशाह पंप के आसपास का क्षेत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।