NEWS : दर्जी समाज धूमधाम से मनाएगा पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती, भव्य चल समारोह निकलेगा, तो यहां होंगे विभिन्न आयोजन, पढ़े खबर

दर्जी समाज धूमधाम से मनाएगा पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती

NEWS : दर्जी समाज धूमधाम से मनाएगा पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती, भव्य चल समारोह निकलेगा, तो यहां होंगे विभिन्न आयोजन, पढ़े खबर

मनासा। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज अपने आराध्य देव संत सीरोमणी पीपाजी महाराज की 702 वीं जयंती मनाएगा। समाज के किशन टेलर पिपल्या रावजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाजजनों द्वारा पीपाजी महाराज की 702 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। 

जयंती 12 अप्रेल शनिवार को भादवामाता स्थित कुमावत समाज धर्मशाला में समाजजनों की उपस्थित में मनाई जाएगी। 12 अप्रेल शनिवार सुबह बैंड बाजों के साथ पुरे गांव में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह के दोरान पीपाजी महाराज आकर्षक बग्गी में विराजित होकर गांव भ्रमण करेंगे। चल समारोह प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल कुमावत धर्मशाला पहुंचेगा। जहां समाजजनों के उदबोधन, सामाजिक कार्यक्रम, अतिथि सम्मान व महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।