NEWS: ऑपरेशन मुस्कान, गुम हुई बालिका को बघाना पुलिस ने किया दस्तयाब, टीम को ऐसे मिली सफलता, पढ़े ये खबर

ऑपरेशन मुस्कान

NEWS: ऑपरेशन मुस्कान, गुम हुई बालिका को बघाना पुलिस ने किया दस्तयाब, टीम को ऐसे मिली सफलता, पढ़े ये खबर

नीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में, एएसपी एन.एस. सिसोदिया एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान द्वारा एक नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 02 अगस्त को थाना बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम झांझरवाड़ा से एक नाबालिक बालिका के गुम हो जाने के संबंध में थाने पर दिनांक- 09 अगस्त को अपराध क्रमांक- 186/ 23 धारा- 363 भादवि का पंजीबद्ध का विवेचना में लिया। इस दौरान अपहृत नाबालिक-बालिका की दस्तयाबी हेतु सतत एवं सार्थक प्रयास कर दिनांक- 11 अगस्त को नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया एवं परिजनों को सुपुर्द किया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान, उनि रामकिशन सिंगावत, वंदना शाक्यवार और प्रआर योगेन्द्र सिंह की सराहनीय भुमिका रही।