NEWS: पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन, राजसमंद में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ की नारेबाजी, दिया गवर्नर के नाम ज्ञापन, पढ़े खबर

पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन,

NEWS: पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन, राजसमंद में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ की नारेबाजी, दिया गवर्नर के नाम ज्ञापन, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़, दो दिन पहले राजसमंद में भाजपाइयों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, इस दौरान सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए, उन्होंने गहलोत सरकार और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है, बता दें कि चित्तौड़गढ़ से रैली में भाग लेने के लिए भाजपा के कई कार्यकर्ता राजसमंद गए थे, उस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी घायल हो गए,

भाजपा युवा मोर्चा के गौरव त्यागी ने बताया, कि दो दिन पहले ही राजसमंद में शांतिपूर्ण रूप से जन आक्रोश रैली निकाली जा रही थी, अचानक से पुलिस ने डंडे बरसाना शुरू कर दिया, इसमें दर्जनभर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घायल हो गए, उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की आदेश पर इस तरह के काम हो रहे हैं, जो कि गलत है, शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे धरना प्रदर्शन में भी वाटर कैनन और लाठी चार्ज करने की जरूरत नहीं थी, कुछ कार्यकर्ता चित्तौड़गढ़ से भी गए थे, इस लाठीचार्ज में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा भी घायल हो गए,

भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान उन्होंने पुलिस की तानाशाही और गुंडागर्दी को बंद करने के नारे लगाए, उन्होंने आगे इस तरह की काम ना हो, इसके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की, कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के सामने अपनी मांगे रखी और उनके जरिए एक लेटर राजस्थान गवर्नर को भेजा,