NEWS: भारतीय किसान संघ मनासा के सदस्य पहुंचे SDM कार्यालय, लहसुन के भाव को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
भारतीय किसान संघ मनासा के सदस्य पहुंचे SDM कार्यालय, लहसुन के भाव को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा में शनिवार दोपहर भारतीय किसान संघ मनासा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम पवन कुमार बारिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि, पिछले कई समय से किसानों को लहसुन का उचित दाम नहीं मिल रहा है। लहसुन बुवाई से लेकर निंदाई गुड़ाई खाद दवाई, कटाई और मंडी में बिक्री तक की लगातार मूल्य में वृद्धि हुई है। किंतु पर्याप्त दाम नहीं मिलने से किसानों को लहसुन को फेंकना पड़ रही है। किसान कर्ज के तले दबा हुआ है। जिसका आर्थिक शोषण भी हो रहा है। प्रदेश में कई किसान कर्ज तले दबे होकर आत्महत्या कर रहे हैं।
जिसका प्रमुख कारण फसलों के उचित दाम नहीं मिलना ओर कर्ज का बोझ है। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं और किसानों ने मांग की है कि, लहसुन व अन्य फसलों के दाम बढ़ाए जाए या फिर दवाइयों ओर खाद की मूल्य व्रद्धि में कटौती की जाए। जिससे कि किसान बर्बाद न हो।