NEWS : उज्जैन में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता संपन्न, ज्ञानोदय इंटरनेशनल के छात्रों ने मारी बाजी, इन प्रतियोगिताओं में सिल्वर और ब्रांज मैडल किए हासिल, पढ़े खबर
उज्जैन में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता संपन्न

नीमच। म.प्र. ट्रायथलॉन संघ द्वारा उज्जैन जिला ट्रायथलॉन संघ के सहयोग से 29वीं सब जूनियर, जूनियर और सीनियर ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 अगस्त तक उज्जैन के महानंदा नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्विमिंग पूल में किया गया। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के कई जिलों की टीमें भाग लिया।
इसी क्रम में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओ भी भाग लिया। जिसमें छात्र अनुज मोहिल ने एक्वाथलॉन में मिनी वर्ग में 200 मीटर तैराकी और एक किलोमीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीता। जूनियर वर्ग की एक्वाथलॉन में प्रथ्वीराज सिंह हारोड़ ने तैराकी में सिल्वर मैडल 200 मीटर और ट्रायथलॉन 20 किलोमीटर साइकिल रेस, 750 मीटर तैराकी और 5 किलोमीटर दौड़ में ब्रांज पदक जीता।
इस अवसर पर संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने विजेताओ को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी स्कूल के तैराकी कोच अजमत द्वारा दी गई।