OMG ! टायर हुआ पंचर, तो शुरू किया बदलना, पीछे से आई ट्रक, पहले पिकअप को मारी टक्कर, फिर रौंद दिया युवकों को, एक की मौके पर, तो दूसरे की अस्पताल में मौत, तीसरे युवक की ऐसे बच गई जान !... पढ़े इस खबर में

टायर हुआ पंचर, तो शुरू किया बदलना, पीछे से आई ट्रक, पहले पिकअप को मारी टक्कर, फिर रौंद दिया युवकों को, एक की मौके पर, तो दूसरे की अस्पताल में मौत, तीसरे युवक की ऐसे बच गई जान !... पढ़े इस खबर में

OMG ! टायर हुआ पंचर, तो शुरू किया बदलना, पीछे से आई ट्रक, पहले पिकअप को मारी टक्कर, फिर रौंद दिया युवकों को, एक की मौके पर, तो दूसरे की अस्पताल में मौत, तीसरे युवक की ऐसे बच गई जान !... पढ़े इस खबर में

मंदसौर। महू-नीमच हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पिपलियामंडी पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। हादसा मंगलवार सुबह का पिपलियामंडी टोल के समीप का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार आगर-मालवा निवासी तीन युवक पिकअप में लहसुन भरकर पिपलियामंडी स्थित कृषि उपज मंडी आ रहे थे। इसी दौरान पिपलियामंडी टोल के समीप पिकअप का टायर पंचर हो गया। फिर पिकअप में सवार दो युवक टायर बदलने के लिए वाहन से नीचे उतरे, और उसे बदलना शुरू किया। इसी समय पीछे की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। 

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावाह था कि, तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर तो मारी ही, उसके बाद भी ट्रक पिकअप सहित दोनों युवकों को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ अपने साथ ले गया। इस हादसे में बन्ने सिंह पिता शिवलाल यादव (30) निवासी कजलास नलखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि पिता हीरालाल शर्मा (22) निवासी सेमलखेड़ी को हालत गंभीर में जिला अस्पताल रैफर किया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि, हादसे के समय दोनों मृतक युवक पंचर टायर को बदल रहे थे, और उनका तीसरा साथी युवक कमल डिवाइडर पर खड़ा था। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हांलाकि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।