BIG NEWS : जब नीमच जिले में हुआ ये हादसा, तब जागा पुलिस प्रशासन और RTO, बसों में फिटनेस सहित इनकी जांच, सख्ती से दी ये समझाइश, पढ़े खबर
जब नीमच जिले में हुआ ये हादसा
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान मय यातायात टीम के शुक्रवार को आरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्य़वाही की। लगातार बढती गर्मी के कारण वाहनो में आगजनी घटनाए बढती जा रही है एवं यात्री बसो मे भीषण गर्मी के कारण यात्री बीमार पड़ रहे है।
ऐसे मे यात्री बसों में अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एंड बाक्स होना अत्यन्त आवश्यक है। आज की गई संयुक्त कार्य़वाही मे बसो मे अग्निश्मन यंत्र, फर्स्ट एंड बाक्स, फिटनेस, परमीट व अन्य दस्तावेज चेक किये गये। यात्री बसो को हिदायत दी गई की वो बसो के अन्दर समस्त दस्तावेज पूर्ण रखे एवं वाहनो मे अनिवार्य रुप से अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एंड बाक्स रखवाना सुनिश्चित करे। अन्य्था आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डानत्मक कार्यवाही की जायेगी।
बीती रात ये घटनाक्रम-
गौरतलब है कि, जिले के हर्कियाखाल फंटे के समीप बीती एक बस में अचानक भीषण आग लग गई, और पूरी बस जलकर खाक हो गई, इस बस में कई यात्री सवार थे। जिन्हें आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन उसका सारा कीमती सामान भी बस के साथ जल गया। आगजनी का शिकार हुई ये बस एम.आर ट्रैवल्स की थी, और यह इंदौर से नीमच होते हुए जोधपुर जा रही थी। इसी दौरान गुरूवार-शुक्रवार की रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच हर्कियाखाल चौराहा के समीप पहुंचते ही इसमे अचानक आग लग गई।