BIG BREAKING: एक ने बस, तो दो ने कार को बनाया स्मगलिंग का जरिया, नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर CBN ने रोका, बड़ी मात्रा में काला सोना जब्त, कुल 3 तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े टीम की दो बड़ी ताबड़तोड़ कार्यवाहियां
एक ने बस, तो दो ने कार को बनाया स्मगलिंग का जरिया, नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर CBN ने रोका, बड़ी मात्रा में काला सोना जब्त, कुल 3 तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े टीम की दो बड़ी ताबड़तोड़ कार्यवाहियां
नीमच। नशीली दवाओं की तस्करी और तस्करों पर विशेष कार्यवाही हेतू एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरों ‘सीबीएन‘ मध्य प्रदेश इकाई के अधिकारियों ने निवारक सड़क जांच के दौरान दो अलग-अलग बड़ी कार्यवाही। दोनों कार्यवाही नयागांव टोल नाका, नीमच-निम्बाहेड़ा रोड़ पर की गई, जिसमे पूर्व में बस में बैठे एक व्यक्ति से और फिर पहले रेलवे क्रॉसिंग के पास हरियाणा पासिंग एक कार से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सीबीएन अधिकारियों ने जांच के दौरान हरियाणा नंबर पासिंग अल्टों कार को पंजाब की और जाते रोका। जिसके बाद अधिकारियों ने कार की तलाशी ली, तो उसमे तस्करी की गई 1 किलों 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पाई गई।
तस्करों ने अफीम को प्लास्टिक के पैकेट में लपेटकर वाहन की स्टेपनी में छिपाया हुआ था। जिसके बाद टीम ने मौके पर कार्यवाही करते हुए कार और अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त किया। साथ ही मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया। अब टीम ने एनडीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
अभियान के इसी क्रम के दौरान टीम ने बीती 14-15 अप्रैल को सीबीएन की टीम के अधिकारियों ने जांच के दौरान इसी नयागांव टोल नाके पर एक बस को रोका था। इस दौरान 1 किलों 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरादम की। मौके से टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया, और एनडीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।