NEWS : पतंजलि योगपीठ का तत्वाधान, और नीमच जिले के इस गांव में विशाल योग शिविर का आयोजन, ग्रामीण बढ़-चढ़कर लेंगे हिस्सा, बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य रहने की मिलेगी टिप्स, पढ़े खबर
पतंजलि योगपीठ का तत्वाधान

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में गांव देवरी खवासा में योग प्राणायाम शिविर का आयोजन होने जा रहा है। शिविर 1 सितम्बर से 5 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 07 बजे तक दशहरा मैदान, देवरी खवासा में आयोजित होगा।
शिविर का संचालन योग गुरु आनन्द शर्मा (पंतजलि विश्वविद्यालय से योग विज्ञान में एम.ए. उपाधि प्राप्त) करेंगे। वे अपनी नि:शुल्क सेवाएं देते हुए लोगों को योग, प्राणायाम एवं विभिन्न रोगों जैसे मोटापा, डायबिटीज, हृदय व पेट संबंधी बीमारियों से बचाव व निवारण के उपाय बताएंगे। आयोजक सरदार पटेल युवा संगठन ने बताया कि, शिविर में अधिक से अधिक महिला-पुरुष भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं।