BIG NEWS : पहले पिलाई शराब, फिर लोहे के पाईप से हमला कर उतारा मौत के घाट, शिकायत के बाद हरकत में आई मंदसौर पुलिस, अब जघन्य हत्याकांड का खुलासा, 48 घंटों में आरोपी गिरफ्तार, पढ़े रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर
पहले पिलाई शराब
मंदसौर। एसपी विनोद मीना जिला, एएसपी तेरसिंह बघेल एवं सीएसपी जितेन्द्रसिंह भास्कर के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व में हत्या का खुलासा किया। दिनांक 19.11.2025 को सूचनाकर्ता धर्मेन्द्र धनगर ने सूचना दी कि, मृतक कमल उर्फ भेरू पिता बगदीराम धनगर जाति गायरी (24) निवासी मेनपुरिया मन्दसौर का शव उसके जीजा जितेन्द्र पिता नागुलाल धनगर के भुनियाखेडी स्थित मकान मे संदिग्ध अवस्था में मिला था। मामला संदिग्ध व हत्या का होने से मर्ग जाँच सुक्ष्मता से की गई, जिसमे पाया गया कि मृतक कमल का विषम परिस्थितियो मे जितेन्द्र धनगर के घर मे मृत अवस्था मे मिलना, मृतक के शरीर पर चोटे पायी जाना, जितेन्द्र के द्वारा मृतक को उसके घर से स्कुटी से आना, पूर्व मे हुए पारिवारिक विवाद, तथा जितेन्द्र को ससुराल पक्ष द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र भेजे जाने से नाराज होकर आरोपी जितेन्द्र धनगर के द्वारा मृतक कमल को पीट-पीट कर हत्या करना पाया गया। प्राप्त तथ्यो के आधार पर थाना वायडी नगर पर अपराध धारा 103, 238 (ए) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

मामला सनसनी व गभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे घटना का खुलासा एवं आरोपियो की पतारसी हेतु उनि विनय बुन्देला एवं उनि कपिल सौराष्ट्रीय की टीम गठित की गई एवं सायबर सेल से तकनिकी सहायता प्राप्त की गई, जिसमे पुष्टि हुई कि मृतक कमल धनगर की हत्या एक से अधिक लोगो ने मिलकर की है, जो प्रकरण के मुख्य आरोपी जितेन्द्र धनगर को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ पर बताया कि जितेन्द्र धनगर ने अपने साथी सुरेश निवासी सकतखेडी को घटना कारित करने के लिये मन्दसौर बुलाया तथा दोनो ने साथ मिलकर मृतक कमल को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाकर लोहे के पाईप से पीट-पीट कर हत्या की है। प्रकरण में दोनो ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह आरोपी गिरफ्तार-
- जितेन्द्र पिता नागुलाल (35) निवासी भुनियाखेडी थाना वायडी नगर मंदसौर।
- सुरेश उर्फ जुझारसिंह पिता हीरालाल गुर्जर (32) निवासी शकतखेडी थाना खाचरौद, जिला उज्जैन।
जप्त मश्रुका-
- घटना कारित करने प्रयुक्त 02 नग लोहे के पाईप, एक इलेक्ट्रीक स्कुटी तथा एण्ड्राईड मोबाईल।

सराहनिय कार्य-
निरीक्षक शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी थाना वायडी नगर, उनि विनय बुंदेला, कपिल सौराष्ट्रीय, साइबर सेल प्रभारी रितेश नागर, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर मुजफ्फ़ुद्दीन, आर मनीष बघेल, प्रआर आशीष शुक्ला, प्रआर अरविन्द पुरोहित, आर. विशाल सोलंकी, लक्ष्मण भाटी, कमलपाल सिंह, श्रवणसिंह, विजय तनान, शौकिन रेगर एवं टीम वायडीनगगर का सराहनीय योगदान रहा।
