BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, सरवानिया चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 साल की नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, शिकायत के बाद खाकी को यूं मिली सफलता, पढ़े खबर

ऑपरेशन मुस्कान

BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, सरवानिया चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 साल की नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, शिकायत के बाद खाकी को यूं मिली सफलता, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की तलाश हेतु सभी जिलों मे आपरेशन मुस्कान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे एसपी अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में निरी. जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी जावद के नेतृत्व में चौकी सरवानिया की विशेष टीम को गुमशुदा 15 वर्ष की नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में महत्त्वपूर्ण सफलता मिली है। 

पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार, दिनांक- 17.11.2025 को सूचनाकर्ता द्वारा अपनी पुत्री नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट पर से थाना जावद पर अपराध धारा- 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया। चौकी सरवानिया की एक विशेष टीम का गठन कर गुमशुदा की तलाश हेतु लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को आज दिनांक- 22.11.2025 को दस्तयाब किया।

सराहनीय कार्य- 

थाना जावद थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एव चौकी सरवानिया की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।