BIG NEWS: राजस्थान पार्सिंग मारुती वेन, जुगाड़ लगाकर भरा नशीला पदार्थ, डिलेवरी के पहले मिली मल्हारगढ़ पुलिस, मौके से सलीम गिरफ्तार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

राजस्थान पार्सिंग मारुती वेन, जुगाड़ लगाकर भरा नशीला पदार्थ, डिलेवरी के पहले मिली मल्हारगढ़ पुलिस, मौके से सलीम गिरफ्तार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

BIG NEWS: राजस्थान पार्सिंग मारुती वेन, जुगाड़ लगाकर भरा नशीला पदार्थ, डिलेवरी के पहले मिली मल्हारगढ़ पुलिस, मौके से सलीम गिरफ्तार, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देश दिए गए है। जिसके चलते दिनांक- 12 सितंबर को एएसपी गौतम सौलंकी, मल्हारगढ़ एसडीओपी मनोज रत्नाकर के निर्देशन और मल्हारगढ थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार के कुशल नेतृत्व में  पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आकली फंटा नारायणगढ़-मल्हारगढ रोड़ पर नाकाबन्दी की, और नारायणगढ़ की और से आ रही ओमनी वेन क्रमांक- RJ.41.UA.1480 को रोका। जिसके बाद टीम ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमे स्कीम बनाकर के रखें 5 कट्टों में भरा कुल 27 किलों अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। 

फिर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन और डोडाचूरा जब किया। साथ ही मौके से आरोपी चालक सलीम पिता शमशेर खान निवासी ग्राम चन्द्रपुरा, नारायणगढ को विधीवत गिरफ्तार किया। अब आरोपी के खिलाफ 8/15 NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसआई पूर्णिमा सिरोहिया, डीके चौधरी, प्रधान आरक्षक दिलावर सिंह, आरक्षक प्रह्लाद सिंह, कमलेश शर्मा, गौरव पुरोहित, हैप्पी सिंह और आलोक गुर्जर की अहम भूमिका रही।