BIG NEWS : नीमच का जयसिंहपुरा गांव,जहां हुआ ऐसा चमत्कार,की जिसने देखा रह गया दंग,आखिर क्या है भगवान हनुमान ओर पवन का रिश्ता,ओर कैसे मिल गए दर्शन,पढ़े खबर
नीमच का जयसिंहपुरा गांव,जहां हुआ ऐसा चमत्कार,की जिसने देखा रह गया दंग,आखिर क्या है भगवान हनुमान ओर पवन का रिश्ता
नीमच / भारत देश चम्तकारो का देश है यहाँ लोगो में देवी देवताओ के प्रति असीम श्रद्धा भक्ति है ओर कई बार उनके साथ ऐसे घटनाक्रम घटते है जोकि चम्तकार से काम नहीं होते है,ऐसा ही कुछ नीमच के समीप के गांव जयसिंहपुरा में आज कुछ देखने को मिला,यहाँ एक हनुमान भक्त के घर के बहार अपने आप ही अनुमान जी प्रकट हो गए जिसके बाद ये गांव में चर्चा का विषय सा बना हुआ है,
मिली जानकारी के अनुसार गांव के पवन बैरागी जोकि भगवन हनुमान के भक्त होकर उनमे अपनी अपार श्रद्धा रखने के साथ ही उनका पूजन पाठ रोजाना करते हुए श्री हनुमान भगवान का सालो चोला भी चढ़ाते आ रहे है उन्ही के साथ ये चमत्कारीय घटनाक्रम घटा है,बताया जा रहा है की आज सुबह 11 बजे के बाद अचानक ही घर की दीवार पर हनुमान जी की आकृति बनने लगी ओर देखते ही देखते पुरे हनुमान जी ही हाथ में संजीवनी पर्वत लिए दिखाई पड़ने लगे,बस फिर क्या था जैसे ही इसकी खबर घरवालों को लगी ओर बात गांव में फैली तो यहाँ ताँता सा लग गया ओर इस चमत्कार को लेकर सभी आश्चर्य में थे की यहाँ ये आकृति बनी तो कैसे बनी,जबकि पवन के परिजनों ओर खुद पवन का मानना है है की ये भगवन हनुमान का ही कोई चटकार है ओर मेरी श्रद्धा भक्ति के चलते ही वे इस रूप में दर्शन देने यहाँ पधारे है ,