BIG NEWS : पहलगाम में आतंकी हमला, कई पर्यटकों की निर्मम हत्या, मनासा में एबीवीपी ने जताया आक्रोश, मृतकों दी श्रद्धांजलि, पढ़े खबर
पहलगाम में आतंकी हमला

मनासा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या से संपूर्ण देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी दुखद घटना के विरोध और म्रत लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मनासा इकाई द्वारा बुधवार शाम 7.30 बजे नीमच नाका कारगिल चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई।
इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर मृत लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। परिषद के वक्ताओं ने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोषों की हत्या है, बल्कि भारत की एकता और अखंडता पर हमला है, जिसका मुंहतोड़ जवाब देना आवश्यक है।