NEWS: हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम, नीमच के पी.जी. कॉलेज में विशेष शिविर संपन्न, विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाएं, स्वास्थ्य परीक्षण भी किया, पढ़े खबर

हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम

NEWS: हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम, नीमच के पी.जी. कॉलेज में विशेष शिविर संपन्न, विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाएं, स्वास्थ्य परीक्षण भी किया, पढ़े खबर

नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, नीमच के क्रीडा विभाग के तत्वावधान में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं "उमंग-उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम" के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाए गए और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के परीक्षण किए गए। 

शिविर के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमंग हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश मालवीय, जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रवि कुमार मीणा, चिकित्सा अधिकारी बीसलवास कला डॉ. प्रियंका नामदेव, दंत चिकित्सक ललित शर्मा, किशनलाल जैन, सुनील पोरवाल, श्रीमती अल्का मालवीय, मीनाक्षी परदेशी, प्रमिला शुक्ला एवं सुनीता सोलंकी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को उक्त कार्ड बनाने एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान कहां कि, उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत बनाए जाने वाले हेल्थ कार्ड / आईडी का विद्यार्थी भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी जांच कार्य में उपयोग कर सकेंगे l इस कार्ड के द्वारा संबंधित के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड संधारित किया जा सकेगा, जिससे कभी भी आगामी जांचों में पूर्व के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को देखा जाना संभव हो सकेगा l उक्त कार्ड के बन जाने के पश्चात उन्हें कोई पुरानी दवा जांच पर्ची अपने साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी l 

उमंग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री संजीव थोरेचा ने बताया कि, आयोजित किए गए स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन की जाँच और दांतों का परीक्षण किया। इस अवसर पर 70 नए विद्यार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाये गये, जबकि 20 स्टाफ सदस्यों सहित सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं दन्त परीक्षण कर आवश्यक परामर्श के साथ उपचार हेतु दवाइयों का वितरण भी किया। हेल्थ कार्ड बनाने मे स्वास्थ्य विभाग के दल के साथ महाविद्यालय के छात्र दीपक गुप्ता ने भी सहयोग किया l 

इस अवसर पर डॉ. वी.के. जैन, डॉ. पी.डी. ज्ञानानी, डॉ. आर.सी. वर्मा, डॉ. सी.पी. पंवार, डॉ. जे.सी. आर्य, डॉ. रमेश चौहान, डॉ. नवीन सक्सेना, डॉ. आर.सी. जैन, प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. राकेश कुमार कसवां, धरम सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम नोडल अधिकारी संजीव थोरेचा द्वारा किया गया l