NEWS- महाराणा प्रताप बस्ती, नीमच में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य समापन, पढ़े खबर
महाराणा प्रताप बस्ती,
नीमच – 13 जनवरी को महाराणा प्रताप बस्ती में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन कलश यात्रा के साथ सम्पन्न हुआ। सरदार मोहल्ला, माधवगंज, माहेश्वरी मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, कोट मोहल्ला, बगीचा नंबर 13, शांति नगर, रावण ढूंढी एवं शिवनगर के विभिन्न मोहल्लों के लोग इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए।

सांवरा जी मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में लगभग 1000 महिलाओं ने बैंड‑बाजे और भगवा ध्वज के साथ भाग लिया, जो श्रीनाथ मैरिज गार्डन में समाप्त हुई। सम्मेलन में संत श्री 1008 सुरेशानंद जी महाराज, जिला कार्यवाह श्री पवन जी सजन और जिला महिला हिन्दू सम्मेलन संयोजिका शिवा डी मित्तल ने प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह शर्मा (कोकू भैया) ने किया।

स्कूल के छात्रों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नृत्य प्रस्तुत किया, गो‑पूजन व तुलसी पूजन किया गया और अंत में भारत माता की सामूहिक आरती के साथ समापन हुआ। समापन पर सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
