BIG NEWS-हरवार में 11000‑वोल्टेज लाइन की चपेट से वानर की मौत: ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार, प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग, पढ़े खबर

BIG NEWS-हरवार में 11000‑वोल्टेज लाइन की चपेट से वानर की मौत: ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार, प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग, पढ़े खबर

हरवार। गांव के बिच से गुजर रही 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन से टकराने पर मंगलवार दोपहर एक वानर विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वानर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में वानर का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।


यह उल्लेखनीय है कि गांव के प्रमुख मार्ग के ऊपर से 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन गुजर रही है। ऐसे में आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिससे भविष्य में बड़ी जनहानि भी हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन, पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों को इस गंभीर समस्या की ओर शीघ्र ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।