NEWS : मंदसौर जिले का गाँव भावगढ़, आयोजित कार्यक्रम, डाक विभाग की दी इन्हे जानकारी, तो ग्रामीण जन को केंद्र की इन योजनाओ से करवाया अवगत, सरपंच सहित ये अधिकारी भी रहे मौजूद, पढ़े खबर

मंदसौर जिले का गाँव भावगढ़,

NEWS : मंदसौर जिले का गाँव भावगढ़, आयोजित कार्यक्रम, डाक विभाग की दी इन्हे जानकारी, तो ग्रामीण जन को केंद्र की इन योजनाओ से करवाया अवगत, सरपंच सहित ये अधिकारी भी रहे मौजूद, पढ़े खबर

मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम भाऊगढ़ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहा ग्रामीण जनो को डाक विभाग द्वारा DCDP डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम, कार्यक्रम में डाक सुविधाओं और केंद्र शासन की योजनाओ के बारे में अवगत करवाया,

शाखा डाक पाल धर्मेंद्र शर्मा ने ग्रामीण जनो को कार्यक्रम में योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया की डाक विभाग में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बिमा, IPPB इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, सावधि खाते, संचयी खाते, सुकन्या खाते जैसी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच रिंकू पति महेश भटेवरा, सचिव सत्यनारायण चौधरी, सहायक सचिव श्यामलाल भटेवरा, और अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।