BIG BREAKING: त्रि-स्तरीय पंचायत-निकाय चनाव, मतदान का प्रतिशत कम, अब गड़बड़ाया राजनीतिक पंडितों का गुणा-भाग, इस पार्टी को जीत का भरोसा, तो इस पार्टी में घबराहट..!

त्रि-स्तरीय पंचायत-निकाय चनाव, मतदान का प्रतिशत कम, अब गड़बड़ाया राजनीतिक पंडितों का गुणा-भाग, इस पार्टी को जीत का भरोसा, तो इस पार्टी में घबराहट..!

BIG BREAKING: त्रि-स्तरीय पंचायत-निकाय चनाव, मतदान का प्रतिशत कम, अब गड़बड़ाया राजनीतिक पंडितों का गुणा-भाग, इस पार्टी को जीत का भरोसा, तो इस पार्टी में घबराहट..!

डेस्क। एमपी में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में कम मतदान ने सियासी दलों सहित राजनीतिक पंडितों के समीकरण बिगाड़ दिए। हार-जीत का आंकलन और भविष्यवाणी भी गड़बड़ा गयी। कम मतदान में कांग्रेस को अपनी जीत और बीजेपी को हार नजर आ रही है। राजनीतिक पंडित अपना गुणाःभाग कर रहे हैं, और बीजेपी दूसरे चरण में ज्यादा मतदान का भरसक प्रयास करा रही है। 

वोटिंग के बाद अब हार जीत का आंकलन भी नये सिरे से हो रहा है। कांग्रेस कम मतदान में अपनी जीत की संभावना तलाश रही है, बीजेपी भी कम मतदान से घबरा गयी। वो इसके लिए मतदाता सूची और मतदाता पर्ची में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहरा रही है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मतदान प्रतिशत कम होने पर भी मतदाताओं का आभार जताया है।  कमलनाथ ने ट्वीट कर नगरी निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं के मतदान और कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कहकर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी का कहना है राज्य निर्वाचन आयोग के प्रचार प्रसार में कमी और अपील नहीं करने की वजह से मतदान के प्रतिशत में कमी आई है। बीजेपी से नाराज मतदाता वोट करने नहीं निकला। लेकिन कांग्रेस को नगरीय निकाय चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है।  वोटिंग के कम प्रतिशत के बावजूद कांग्रेस को जीत मिलना तय है। 

दूसरी तरफ बीजेपी कम मतदान होने से हैरान परेशान है। यही वजह रही कि बीजेपी के प्रतिनिधि दल ने राज्य निर्वाचन आयोग में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी। बीजेपी ने घर-घर मतदाता पर्ची नहीं पहुंचने पर आपत्ति जताई, उसने नगरीय निकाय के दूसरे चरण में आयोग से जरूरी कदम उठाने की भी मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने जानकारी दी कि भाजपा दूसरे चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर घर तक मतदाता पर्ची पहुंचाएगी। हालांकि बीजेपी उम्मीद है कि, कम मतदान के बावजूद जीत उसी की होगी।