BIG NEWS : नीमच में पढ़ने आई युवती को इलियास करता परेशान, जब थक-हार गई सुमन, तो मौत को लगाया गले, उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस ने की FIR, आरोपी गया जेल, क्या इंसाफ यहीं तक...! घटना सिंगोली थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
नीमच में पढ़ने आई युवती को इलियास करता परेशान
नीमच। बीते दिनों नीमच जिले में एक युवती द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ। युवती ने एक युवक से परेशान होकर जहरीला पदार्थ गटका, और फिर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, मामले में सिंगोली पुलिस भी हरकत में आई, और जांच-पड़ताल के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी में सामने आया है कि, मृतिका सुमन पिता शांतिलाल धाकड़, नीमच में रहकर पढ़ाई कर रही थी। जिसकी पहचान रौनक उर्फ इलियास पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी निवासी ग्राम झांतला हाल मूकाम इंदिरा नगर से थी। यहीं रौनक उर्फ इलियास मृतिका को बार-बार फोन के माध्यम से और रोजाना उसके सामने आकर परेशान करता था। जिसके बाद युवती ने इस युवक से पेरशान होकर सुसाइड कर लिया। जानकारों की माने, तो आरोपी रौनक उर्फ इलियास शादीशुदा है। जिसके बावजूद इसने युवती को पेरशान करने के साथ इनता प्रताड़ित किया कि, युवती ने मौत को गले लगाना उचित समझा।
यह पूरा मामला-
दरअसल, सिंगोली निवासी मृतिका युवती सुमन पिता शांतिलाल धाकड़ नीमच में रहकर पढ़ाई कर रही थी। यहां उसे रौनक उर्फ इलियास नाम का युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था। युवती को फोन पर और रास्ता रोककर कई बार परेशान किया गया। जिससे युवती काफी प्रताड़ित हो गई, और उसने बीती 24 नवंबर की दोपहर तीन बजे गांव झांतला में अपने घर पर जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन उसे तत्काल चित्तौड़गढ़ के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 25 नवंबर की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक नजर यहां भी-
इलियास ने युवक को इतना परेशान कर दिया की उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। ये सोच कल्पना से परे है कि, इलियास ने किस हद तक युवती को प्रताड़ित किया होगा कि, उसने मौत को ही आखरी रास्ता समझा, और सुसाइड कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी न्यायालय में पेशी भी हुई, और माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे जैल भी भेज दिया गया। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में लगी है, लेकिन क्या सुमन को यहीं इंसाफ मिला, या आगे भी पुलिस या प्रशासन कोई बड़ा एक्शन लेगा।
इनका कहना-
प्रारंभिक जांच में आरोपी युवक द्वारा मृतिका को मानसिक रूप से परेशान करना सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में जांच गंभीरता से जारी है।- बी.एल भांभर, थाना प्रभारी सिंगोली।