NEWS: वर्चुअल माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, मुख्यमंत्री के संबोधन से प्रेरित हुए विद्यार्थी, पढ़े खबर

वर्चुअल माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, मुख्यमंत्री के संबोधन से प्रेरित हुए विद्यार्थी, पढ़े खबर

NEWS: वर्चुअल माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, मुख्यमंत्री के संबोधन से प्रेरित हुए विद्यार्थी, पढ़े खबर

नीमच। शासकीय महाविद्यालय जीरन में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के आतिथ्य एवं उच्चशिक्षा मंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया एवं एनआईसी के लाइव वेबकास्टिंग माध्यम से संबोधित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पुस्तिका (नई शिक्षा-नई उड़ान) एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की पत्रिका (उत्कर्ष) का विमोचन किया गया। साथ ही  विद्याॢथयों हेतु डीजी लॉकर सेवा का शुभारंभ किया। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए युवा छात्रों को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान सीड मनी का भी वितरण किया गया। 

स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की प्रदेश का युवा रोजगार माँगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनेगा। साथ ही आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का काम किया जाएगा। विद्याॢथयों को अपनी रुचि अनुसार विषय चयन कर बिना मानसिक दबाव के पढऩे और बढऩे के लिए प्रेरित किया। 

मध्य प्रदेश सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब विद्यार्थियों की फीस का वहन खुद करेगी। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों से विद्यार्थियों द्वारा टू वे कम्युनिकेशन के माध्यम द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देकर प्रेरित किया। कार्यक्रम में जीरन महाविद्यालय, विद्यार्थी, अभिभावक गण, एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।