NEWS: नन्हीं सी बालिका ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश, रिटर्निंग अधिकारी ने की प्रशंसा, पढ़े खबर

नन्हीं सी बालिका ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश, रिटर्निंग अधिकारी ने की प्रशंसा, पढ़े खबर

NEWS: नन्हीं सी बालिका ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश, रिटर्निंग अधिकारी ने की प्रशंसा, पढ़े खबर

रतनगढ़। नगरी निकाय चुनाव 2022 नगर परिषद रतनगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अब्बासअली बोहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के निर्देशानुसार ईवीएम एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इवीएम प्रभारी जगदीश राठौर सेंस कमेटी प्रभारी मनोहर लाल घोघलिया, सहायक सीमा सोलंकी के मार्गदर्शन में नगर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान के तहत नन्हीं सी बालिका सपना पिता सुरेशचंद्र तावड ने अपने नन्हें नन्हें हाथों से मतदाताओं को जागरूकता पोस्टर बनाकर सभी अधिकारियों को मन मोह लिया।

विशेषकर रिटर्निंग अधिकारी सुश्री प्रशस्ति सिंह का इसी के साथ ही नगर के वार्ड में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता करवाकर नगर की जनता को जागरूक करने हेतु संदेश दिया जा रहा है। साथ ही साथ वार्ड-वार्ड जाकर वार्ड प्रभारी द्वारा ईवीएम मशीन का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जिससे आम मतदाताओं को मतदान करने में सहजता महसूस हो सके।

इसी के साथ ही रिटर्निंग कार्यालय टप्पा तहसील रतनगढ़ में आज नामनिर्देशन के सातवें दिन फॉर्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों का प्रात: 10.30 बजे से 3.00 बजे तक लगातार फॉर्म जमा करने का सिलसिला चलता रहा। आज दिनांक 17 जून को कुल 30 अभ्यर्थियों द्वारा कार्यालय में फॉर्म जमा किए गए। इसी प्रकार कुल मिलाकर कार्यालय को आज दिनांक तक 49 नामांकन अभ्यर्थियों से प्राप्त हुए हैं। उक्त जानकारी नगर परिषद चुनाव 2022 नगर परिषद रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी गई।