NEWS : नीमच के इस कॉलेज में वित्तीय जागरूकता पर सेमीनार सम्पन्न, बैंक प्रबंधकों ने छात्राओं को दी अहम जानकारियां, धोखाधड़ी और लालच से बचने की सलाह, तो इन सावधानियों से भी कराया अवगत, पढ़े खबर
नीमच के इस कॉलेज में वित्तीय जागरूकता पर सेमीनार सम्पन्न
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता पर विशिष्ट सेमीनार रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। सेमीनार में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल के एजीएम मयंक सेमवाल, जिला अग्रणी बैंक स्टैट बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक शितांशु शेखर, नाबार्ड के प्रबंधक योगेन्द्र सैनी, वित्तीय साक्षरता काउन्सलर विजय कुमार चतर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी.सी. रांका आदि मंचासीन थे।

प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कालानी ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते हुए महिलाओं के लिए वित्तीय शिक्षा को आवश्यक बताया। सेमीनार के संचालक डॉ. पी.सी. रांका ने बताया कि आज के तकनीकी युग में वित्तीय प्रबंधन का ज्ञान होना अति आवश्यक है, क्योंकि आज का जीवन अर्थ की धुरी पर घुम रहा है। आर.बी.आई. भोपाल के प्रबंधक मयंक सेमवाल ने कहा कि व्यक्ति को लालच से बचना चाहिए तथा जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा अवश्य कराना चाहिए।

सी.एम.एल. के ईश्वर चन्द्र ने पी.पी.टी. के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी के दुष्परिणामों को बताया। अग्रणी बैंक के मैनेजर शितांशु शेखर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वित्तीय जागरूकता अपने वित्त का बेहतर प्रबन्धन करने, समझदारी भरे निर्णय लेने और धोखाधड़ी से बचाने में मदद करती है। वित्तीय जागरूकता काउन्सलर विजय कुमार चतर ने छात्राओं को वित्तीय फ्रॉड से बचने हेतु आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया।

सेमीनार में बैंक के अन्य सहायक कर्मचारी कमलेश व्यास, दुखीराम डामरिया, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बीना चौधरी, डॉ. रश्मि हरित, डॉ. देवेश सागर, डॉ. महेन्द्र राव, लेब टेक्नीशियन नरेन्द्र शर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.सी. रांका ने किया तथा आभार बैंक के काउन्सलर विजय कुमार चतर ने माना।
