NEWS: जल जीवन मिशन, मनासा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, इन 10 गावों का चयन, एफटी किट भी किये वितरित, पढ़े खबर

जल जीवन मिशन, मनासा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, इन 10 गावों का चयन, एफटी किट भी किये वितरित, पढ़े खबर

NEWS: जल जीवन मिशन, मनासा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, इन 10 गावों का चयन, एफटी किट भी किये वितरित, पढ़े खबर

मनासा। पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है। पेयजल समितियां सशक्त व मजबूत बने जल के अपव्यय को रोकने के साथ ही वर्षा जल को संग्रहित करने व जल संवर्धन की विधियों को अपनाने में पेयजल उप समितियों की भागीदारी व योगदान अत्यंत आवश्यक है। ग्रामवासी परस्पर सहयोग जन सहभागिता की भावना के साथ योजनाओं के संचालन व सम्मान में अपना सहयोग अवश्य दें। 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एम पाटीदार के निर्देशानुसार मनासा विकासखंड के 10 ग्रामों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन होटल शगुन पेलेस में किया गया। जिसमें कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार सहायक यंत्री एस पी व्यास और पीएचई के डीएओ मुकेश मीणा ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीड केआरसी के संस्थापक उपेंद्र सिंह जयपुर के द्वारा आयोजित जिले के मनासा विकासखंड के चयनित 10 ग्राम अल्हेड, अचलपुरा, बालागंज, बनी, बरडिया, बरडिया जागीर, बावड़ा, अखेपुर, राती तलाई, भाटखेड़ी बुजुर्ग की जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के  दौरान जल संरक्षण की बात कहीं। 

सभी ग्राम पंचायतों को जल स्त्रोतों से प्राप्त पानी का फिल्टर टेस्टिंग किट एफटीके के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण करने के लिए एफटी किट वितरित किए गए, भारत शासन की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना संपूर्ण देश भर में क्रियान्वित की जा रही है जिसका उद्देश्य वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष पर पर्याप्त पेयजल स्थाई पेयजल स्त्रोतों से क्रियाशील घरेलू के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। इसके लिए निरंतर कार्य कर रहा है। ग्रामीण पेयजल योजना में ग्राम के सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन के अनुसार ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन का प्रावधान किया गया है। 

इसी क्रम में जिले के चयनित गांव की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है l प्रशिक्षण केआरसी के दक्ष प्रशिक्षक दिनेश यादव, सतीश शर्मा, दिलीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा एवं मांगीलाल के द्वारा दिया जा रहा है। आभार जिला समन्वयक नीतू माथुर और जिला समन्वयक सीताराम तेजरा द्वारा माना गया एवं चंद्रकांत शर्मा एवं पंकज शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।