BIG NEWS: न.पा. में हुई जनसुनवाई, संयुक्त कलेक्टर शाह ने सुनी नागरिकों की समस्या, अगर आपकों भी है नगर पालिका संबंधित परेशानी, तो बुधवार को पहुंचे यहां, पढ़े खबर
न.पा. में हुई जनसुनवाई
नीमच। नगर पालिका कार्यालय में सोमवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर नगर पालिका संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें संयुक्त कलेक्टर व पीओ डूडा राजेश शाह ने जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी व लीज नवीनीकरण संबंधी 1 समस्या का मौके पर ही निराकरण करवाया। सोमवार की इस जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुँचने से वंचित नागरिकों के लिये बुधवार 6 फरवरी को भी नगर पालिका में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक नगर पालिका संबंधी मामलों के निराकरण के लिये जनसुनवाई रखी गई है। जिसमें एसडीएम ममता खेड़े, पीओ डूडा राजेश शाह, तहसीलदार व मुख्य नपाधिकारी उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे व उनके निराकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि, सोमवार 4 फरवरी को हुई जनसुनवाई में शहर के 12 नागरिकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जिनकी सुनवाई करते हुए संयुक्त कलेक्टर एवं पीओ डूडा शाह ने 1 समस्या का मौके पर निराकरण किया व अन्य शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। इस दौरान तहसीलदार संजय मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ, डूडा कार्यालय जानकीलाल व बंगला-बगीचा व्यवस्थापन प्रकोष्ठ के कमलेश व्यास भी उपस्थित थे।