BIG NEWS: संयुक्त कलेक्टर ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश, अब यहां की सुविधाएं होगी और हाईटैक, पढ़े खबर
संयुक्त कलेक्टर ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण
नीमच। जिले के संयुक्त कलेक्टर एवं पीओ डूडा राजेश शाह सोमवार को नपा की जनसुनवाई में आमजन की शिकायत सुनने पहुंचे। इस दौरान शाह ने नगर पालिका की उपस्थिति पंजी का औचक निरीक्षण किया तथा देरी से आने वाले कर्मचारियों को समय में आने व उपस्थिति पंजी (हाजरी रजिस्टर) में हस्ताक्षर करने के साथ ही ड्यूटी समय में अपनी-अपनी सीट पर बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान तहसीलदार संजय मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ, डूडा कार्यालय के जानकीलाल, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा व बंगला-बगीचा व्यवस्थापन प्रकोष्ठ के कमलेश व्यास भी उपस्थित थे। उपस्थिति पंजी निरीक्षण में अनेक कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने पर शाह ने मुख्य नपाधिकारी वशिष्ठ को नपा कार्यालय में अविलम्ब थम्ब इंप्रेशन मशीन लगाने के भी निर्देश दिये।