NEWS: SDM कार्यालय में हुई जनसुनवाई, तहसीलदार ने सुनी आमजन की शिकायत, निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को दिए निर्देश, पढ़े खबर
SDM कार्यालय में हुई जनसुनवाई, तहसीलदार ने सुनी आमजन की शिकायत, निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को दिए निर्देश, पढ़े खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। एसडीएम कार्यालय नागदा में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में आवेदक अवनताबाई निवासी वर्धमान कॉलोनी अवैध रूप से लेट बाथ का निर्माण करने के संबंध में का आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर सीएमओ नागदा को कार्यवाहीँ हेतु निर्देशित किया गया। आवेदक सीमाबाई निवासी बनवाड़ा का प्रधानमंत्री आवास नही मिलने के के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर सीईओ जनपद को कार्यवाहीँ हेतु निर्देशित किया। आवेदक मुनालाल निवासी ग्राम निपानिया ओटा लगाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर सीईओ जनपद को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
आवेदक शिवनारायण निवासी ग्राम निनावटखेडा का नल कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं आने के संबंध में संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर सीईओ जनपद को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। आवेदक हिंदू लाल निवासी अमलावड़िया रोड का झंझार खेड़ी भवन निर्माण की राशि दिए जाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर बीएमओ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। आवेदक मुकेश प्रजापत का स्कूल में टीचर द्वारा मारपीट करने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस के संबंध में बीईओ को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
आवेदक बसंत मालपानी निवासी नागदा का राजीव कॉलोनी के समीप बगैर अनुमति के निर्माणाधीन भवन के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस के संबंध में सीएमओ नगरपालिका नागदा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आवेदक बस मालपानी निवासी नागदा का रातनियाखेड़ी रोड पर बनी अवैध कॉलोनी के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर सीएमओ नगरपालिका नागदा को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया एवं अन्य आवेदन प्राप्त हुए।