NEWS: शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर संपन्न, नागदा के NCC कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, क्या है थीम...! पढ़े खबर

शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर संपन्न, नागदा के NCC कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, क्या है थीम...! पढ़े खबर

NEWS: शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर संपन्न, नागदा के NCC कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, क्या है थीम...! पढ़े खबर

नागदा। "रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो", ये है वर्तमान सत्र, यानी वर्ष 2023 के रक्तदाता दिवस की थीम है। इसी थीम को सफल बनाने हेतु 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष सेठी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीबी रेड्डी के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. केसी मिश्रा के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय के कैडेट्स ने 50 किलोमीटर दूर, रतलाम के जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया।

एनसीसी अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस की शुरुआत की। प्राचार्य डॉ. रेड्डी ने कहा, रक्तदान करना महादान माना गया है। बीमारी से पीड़ित मरीजों को अगर सही प्रकार का रक्त मिले तो उनकी जान बचाई जा सकती है।क्योंकि जब आप रक्त का दान करते हैं, तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं।

रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है, और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है। रक्तदान वज़न कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है, इसलिए साल में कम से कम दो बार रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है।