OMG ! उज्जैन के कार्तिक मेले में युवक की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, तो मौके पर मौत, झूला झूलने की बात बनी विवाद, या मामला युवती से छेड़छाड़ का...! क्या है घटना का असल कारण, पुलिस भी जांच में जुटी, पढ़े ये खबर
उज्जैन के कार्तिक मेले में युवक की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, तो मौके पर मौत, झूला झूलने की बात बनी विवाद, या मामला युवती से छेड़छाड़ का...! क्या है घटना का असल कारण, पुलिस भी जांच में जुटी, पढ़े ये खबर
उज्जैन। एमपी के उज्जैन शहर में देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेले में 3 बदमाशों ने आगर निवासी युवक के सीने पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। चाकू युवक के दिल में लगा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मेला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये पूरा घटनाक्रम मंगलवार रात करीब 10.15 बजे का बताया जा रहा है।
जानकारी देते हुए महाकाल सीएसपी ओ.पी मिश्रा ने बताया कि, दीपक उर्फ दीपू पिता लखन जादव (20) निवासी मास्टर कॉलोनी आगर-मालवा सोमवार को जूना सोमवारिया में रहने वाली मौसी के यहां आया था। मंगलवार शाम मौसी के बेटे संतोष के साथ दीपक मेला देखने गया। यहां से दीपक और चचेरा भाई संतोष लौट रहे थे। इस दौरान शिप्रा नदी के बड़े पुल के पास बदमाशों ने उसे रोका और उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया। भाई को घायल देख संतोष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उनकी मदद से अस्पताल पहुंचाया। परंतु अस्पताल के डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर का कहना है कि, चाकू उसके वाइटल ऑर्गन यानी दिल में लगा। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार सुबह उसका पीएम कर शव परिजनों को सौंपा।
विवाद के दो कारण, पर पुष्टि नहीं-
दीपू के मामेरे भाई आशीष ने बताया कि, दीपू अपने परिवार के साथ उसके यहां जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां से सभी कार्तिक मेला घूमने चले गए। मेले में झूलने के दौरान कुछ बदमाश उसके परिवार की युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसका दीपू ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं दूसरी बात झूला झूलते कुछ युवकों से झूले में बैठने को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आई है। हालांकि घटनाक्रम को हत्या के पीछे का असल कारण क्या है। इसका पता लगाने के लिए पुलिस भी जांच में जुट गई है।
जल्द करेंगे गिरफ्तार-
टीआइ मुनेंद्र गौतम के अनुसार बदमाशों के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि तीन बदमाशों की जानकारी लगी है। पुलिस का कहना है कि, तीनों बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। फिलहाल हत्या के केस में एफआइआर दर्ज की है। और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।