NEWS: नागदा में यहां रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ, शिवलिंग की हो रही आराधना, इस दिन निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा में यहां रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ

NEWS: नागदा में यहां रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ, शिवलिंग की हो रही आराधना, इस दिन निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा। खाचरौद के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ धार्मिक विधि विधान से किया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी मोती सिंह शेखावत ने बताया कि, 30 जुलाई तक रुद्राक्ष महोत्सव के तहत सवा लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग की आराधना की जाएगी। महोत्सव के तहत शिवलिंग के समक्ष प्रकांड विद्वान प्रतिदिन रुद्राभिषेक करेंगे। 

गुरुवार को मध्य प्रदेश असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत ने सपत्नीक 11 पंडितों के साथ रुद्राभिषेक किया। 30 जुलाई को रुद्राभिषेक महोत्सव का समापन होगा। 31 जुलाई को नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से नीलकंठेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा खाचरोद से विक्रमपुर तक बोल बम कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 8:00 बजे मंदिर प्रांगण से कावड़ यात्रा शुरू होगी। कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले बोले भक्तों व अन्य श्रद्धालुओं को सवा लाख अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।