NEWS : जीरन क्षेत्र के इन गावों में पहुंचे विधायक परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, हजारों सीड्स बाल के माध्यम से किया विभिन्न पौधों का रोपण, वन विभाग का अमला भी रहा मौजूद, पढ़े खबर

जीरन क्षेत्र के इन गावों में पहुंचे विधायक परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि

NEWS : जीरन क्षेत्र के इन गावों में पहुंचे विधायक परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, हजारों सीड्स बाल के माध्यम से किया विभिन्न पौधों का रोपण, वन विभाग का अमला भी रहा मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए हरित अभियान एवं एक बगीचा मां के नाम अभियान के तहत नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जीरन क्षेत्र के ग्राम चीताखेड़ा, बरकट्ठा, घसुंडी और जामनगर में करीब 6 हजार सीड बॉल के माध्यम से नीम, जामुन, इमली, गुलमोहर और खेजड़ी के पौधों का रोपण किया। 

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सांसे हो रही कम-पेड़ लगाये हम, वृक्ष लगाना कर्म हमारा-इसे बचाना धर्म हमारा का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, मेहर सिंह जाट, जनपद अध्यक्ष शारदा धनगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर, रतन मालवत और गजेंद्र शर्मा (कोकू) सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, वन विभाग के डिप्टी रेंजर आशीष प्लास, समस्त स्टाफ और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।