BIG NEWS : गौमाता में इस वाइरस के दिखे लक्षण, तो सेवा दाल हुआ एक्टिव, नीमच के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची टीम, गाय और बछड़े का किया उपचार, पढ़े खबर
गौमाता में इस वाइरस के दिखे लक्षण

नीमच। बारिश के मौसम में जहां एक और अस्पतालों में आमजन की भीड़ देखने को मिल रही है, तो वहीं दुसरी और गौमाता में भी अब लंपी वायरस का शिकार होने लगी है। हाल ही में पांच से छ मामले भी गायों में लंपी वायरस के सामने आएं, जिसे लेकर नीमच में गौसेवा दल भी एक्टिव मोड पर आ गया है, और इस वायरल के साथ गौमाता की हर तरह की सेवा एवं तत्काल उपचार दल द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
लंपी वायरस सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए गौसेवा दल की टीम शनिवार को नीमच शहर के कई स्थानों पर पहुंची, और गौमाता का उपचार किया। टीम के सदस्यों ने शनिवार को शहर के सात अलग-अलग स्थान कैंट थाना क्षेत्र में घायल गाय का उपचार, आंबेडकर कॉलोनी में पानी में पड़े बीमार कुत्ते का सुरक्षित स्थान पर लेकर उपचार, हुड़कों कॉलोनी में लंपी वायरस से पीड़ित गाय का उपचार, विकास नगर में जैन मंदिर के पास लंपी वायरस से पीड़ित बैल का उपचार, विकास नंबर 14/2 में लंपी वायरस से पीड़ित गाय का उपचार, मेहनोज नगर में लंपी से पीड़ित बछड़ी का उपचार और शांति नगर में लंपी वायरस से पीड़ित गाय का उपचार किया।