NEWS: विधानसभा चुनाव, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने किया जाट क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों से चौपाल पर की चर्चा, अब 16 अगस्त के लिए ये रणनीति तैयार, क्या कुछ बड़ा होगा...! पढ़े ये खबर
विधानसभा चुनाव
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
जाट। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने जावद विधानसभा के हर गांव में पहुंचकर जनसम्पर्क शुरू कर दिया। वैसे तो अहीर हमेशा ही पुरे जावद मे सक्रिय रहे है। मगर इस बार अहीर का अंदाज़ ही बदला हुआ लग रहा है, अहीर पुरे जोश से जावद विधानसभा को मजबूत करने मे लगे है गांव गांव जाकर चौपाल पर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे है। कमलनाथ सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से बात कर रहे है इसके साथ ही प्रदेश मे काँग्रेस सरकार बनने पर किसानो को और आम जनता को कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने पर क्या क्या लाभ देंगे इसकी जानकारी भी लोगो को अहीर ने दी।
अहीर ने जाट आकर सब से पहले धाकड़ खेड़ी पहुंच कर कैलाश धाकड़ के यहाँ शोक संवेदना व्यक्त की उसके बाद अहीर बड़ी घाटी पहुंचे वहाँ एक परिवार मे मौत होने पर शोक बैठक मे संवेदना व्यक्त की.. अहीर ने ग्राम लालपुरा पहुंच कर चौपाल लगाया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और कहा इस बार काँग्रेस को वोट दो कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाओ मेरा वादा है, मैं आपकी हर वो समस्या जो 20 साल मे हल नहीं हुई वो सरकार बनते ही हल करुँगा, पहले भी कमलनाथ सरकार ने किसानो का कर्ज मांफ किया था अब भी किसानो के लिए कमलनाथ ने बहुत कुछ सोचा है, जो काम कमलनाथ सरकार जाने के बाद अधूरे रह गए थे वो अब फिर से पुरे होंगे रोजगार की दिशा मे भी इस बार बहुत सारे कार्य होंगे बिजली बिलों मे भी बहुत सारी रियायत देंगे।
गैस सिलेंडर 500 रूपये में-
अहीर आदिवासी बाहुल्य ग्राम लक्ष्मीपुरा काबराखेड़ी, ग्वालियर कला खाती खेड़ा बागपुरा भी पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर अहीर को अपनी समस्याओं के बारे मे बताया। अहीर ने मतदाता सूची में भी ग्रामीणों को जिनके नाम जुड़ नहीं पाए उनको नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। अहीर ने 16 अगस्त को जाट के हनुमान चौराहे पर बड़ा कार्यकर्त्ता सम्मेलन भी रखा है। जिसमे सहभोज भी रखा गया है। इस कार्यक्रम मे अहीर ने अधिक से अधिक लोगो को उपस्थित होने की अपील की है। अहीर के साथ कांग्रेस के रतनगढ़ नगर अध्यक्ष शभू चारण, नयागांव पार्षद दिनेश धनगर, तुलसीराम जिला कांग्रेस महामंत्री, राजेश सोलंकी अ.ज.जा. ब्लॉक अध्यक्ष इस्लाम लोहार जिला काँग्रेस उपाध्यक्ष, सुरेश सोलंकी, समरथ खटीक, आदि मौजूद थे।